
कनाडियन इमीग्रेशन विभाग द्वारा 2 साल पढ़ने वाले बच्चे को 3 साल का वर्क परमिट दिया जाता है
अगर आपने केनेडा के किसी भी पब्लिक कॉलेज से 2 साल का डिप्लोमा किया है तो कनाडियन इमिग्रेशन विभाग आपको 3 साल तक का वर्क परमिट अप्लाई करने की सुविधा देते हैं कनाडा के क्यूबिक में सभी पब्लिक और प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद वर्क परमिट की सुविधा दी जाती है हमारी कंपनी द्वारा केनेडा के ट्यूबिक में $5000 में दाखिला करवाया जा रहा है विद्यार्थी को 2 साल का कोर्स मिलेगा जिसमें 3 साल का वर्क परमिट होगा , इस कोर्स की फीस विद्यार्थी को $5000 वीजा लगने के बाद देनी पड़ेगी क्यूबिक में पढ़ने के लिए आप के बाहर भी क्लास में 50% नंबर होने चाहिए और आईईएलटीएस में 6 बैंड ओवरऑल होनी चाहिए, सभी भाइयों बहनों से मेरा आग्रह है कि अगर आप अपने बच्चों को कम पैसों में कैनेडा भेजना चाहते हैं 2 साल के कोर्स के साथ 3 साल का वर्क परमिट लेना चाहते हैं और पैसे भी वीजा लगने के बाद देना चाहते हैं तो नीचे लिखे नंबरों पर हमारे साथ संपर्क कीजिए आपका दाखिला मई या सितंबर में करवाया जाएगा जो शादीशुदा जोड़े हैं वह पति पत्नी इकट्ठे अप्लाई कर सकते हैं क्यूबिक में स्पाउस को ओपन वर्क परमिट अप्लाई करने का भी अधिकार है यदि आपका स्पाउस आपके साथ जाना चाहता है तो आप अपने स्पाउस की फाइल अपने साथ ही लगा सकते हैं कॉलेज की फीस $5000 वीजा लगने के बाद ली जाएगी आमतौर पर देखा गया है कि CANADA जाने के लिए 15 से 20,00,000 रुपए का खर्चा आ जाता है यह खर्चा एक मध्ध्म वर्गीय परिवार के लिए बहुत ज्यादा होता है अगर आप कम पैसों में कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे साथ संपर्क करके अपना CANADA जाने का सपना साकार कर सकते हैं
धन्यवाद
विनय हरी
01815044888 – 0172-5219200
WhatsAPP 7307530886
Share your thoughts