दोस्तों ,
आप कनाडा में पढ़ाई करके अपार सफलता पा सकते हैं |
आज के समय में जो बात कनाडा में है वह और कहीं नहीं है | इस समय भारतीय मूल के लोगों के लिए कनाडा जैसे अच्छे मुल्क में पढ़ने का एक बहुत ही सुनहरा अवसर है , जिसके चलते वीज़ा बहुत आसानी से मिल सकता है , बशर्ते सही रास्ता लिया जाए |

कनाडा की एक झलक
भारत से लोग विदेश जाते हैं , अच्छी शिक्षा के लिए , अधिक पैसे कमाने के लिए , और स्थायी नागरिक बनने के लिए | इन सब के लिए पूरे विश्व में कनाडा सबसे अच्छा देश है | और कनाडा जाने का सबसे सही रास्ता है उच्च शिक्षा (higher education) |
कनाडा में पढ़ने के और कई लाभ हैं , जो की निम्नलिखित हैं :
1. इतना महंगा नहीं है
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे विकसित देशों के मुक़ाबले कनाडा में पढ़ना और रहना बहुत सस्ता है | भगवान ना करें , यदि किसी को अस्पताल से इलाज करवाना पढ़े तो कनाडा में इसका खर्चा बहुत ही कम है , वहाँ की सरकार का प्रयास है कि सभी नागरिकों की सेहत ठीक रहे | यही नहीं , आज आप २ लाख रुपये देकर भी पढ़ाई करने के लिए कनाडा जा सकते हैं (अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें)|

एंजेल्स इमिग्रेशन जालंधर
2. छात्रवृति (scholarship)
कनाडा में पढ़ने के लिए बहुत से विख्यात विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम (courses) तो हैं ही , साथ ही में योग्य छात्रों को विशेष छात्रवृति (scholarship) भी मिल रही है | अच्छे विद्यार्थियों के लिए कनाडा के सरकारी कालेज में पढ़ना , भारत के चुनिंदा कॉलेजों से भी सस्ता है |
3. पढ़ते हुए पैसे कमाओ
अपनी पढ़ाई की रकम का भुगतान करने के लिए छात्र अंशकालिक काम (part time work) भी कर सकते हैं | यदि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में ठीक अंक लाये तो उन्हें कार्य अनुमति (work permit) भी मिल सकती है जिसके चलते वह अपना रहने – सहने का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं |
4. शांत वातावरण
दोस्तों , बहुत ही दुःख की बात है , मगर सत्य है , कि अब हमारे यहां पर पहले जैसी बात नहीं रही | बढ़ते प्रदूषण और पेड़ों के कटने के कारण गर्मी बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है | लोगों में कर्क रोग (cancer) बढ़ गया है और नई – नई बीमारियां फैलनी लगी हैं |
कनाडा बहुत ही साफ़ – सुथरा देश है | वहाँ धूल – मिट्टी देखने को नहीं मिलती है | साथ ही में वहाँ पर यहां जैसी गर्मी नहीं है | कनाडा में बर्फ भी पढ़ती है , बारिश भी होती है , वसंत भी है और थोड़ी बहुत गर्मी भी है |

अपने कनाडा जाने के सपनो को साकार करें
5. बहुसंस्कृति समिति (multicultural society)
एक गाँव का भला मानस , वहाँ रहकर वहीं का होकर रह जाता है | यदि उसे कोई बड़ा काम करना है तो उसे अपने गाँव से निकलना ही होगा |
150 से अधिक देशों के नागरिक , कनाडा में निवास करते हैं | उनके साथ रह के , बोल के , मिल के इंसान बहुत कुछ सीख जाता है | भारत के लोगों का वहां विशेष सम्मान है | कनाडा का रक्षा मंत्री सिख है और पंजाबी वहाँ की एक आधिकारिक भाषा भी है | इज़्ज़त भरी ज़िन्दगी और डॉलरों में कमाई – यही है कनाडा की सच्चाई |
6. मानवाधिकार (human rights)
आपने कभी सुना कि कनाडा में किसी भारतीय पर जातिवाद हमला हुआ , सिर्फ इस बात के लिए कि वह एक भारतीय था ? ईश्वर की मेहर बनी रहे , मैंने आज तक ऐसी एक भी घटना नहीं सुनी |
कनाडा एक धर्म निरपेक्ष (secular) देश है जो अपने एक – एक नागरिक के जीवन को महत्व देता है | उनकी सरकार का मानना है कि सभी नागरिक एक समान हैं , सभी को उत्कृष्ट जीवन जीने का सामान्य अधिकार है | वहाँ कोई अमीर व्यक्ति , एक गरीब के साथ भेदभाव नहीं कर सकता , यदि करें तो उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है |

बीच में हैं कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो
7. मजबूत अर्थव्यवस्था (robust infrastructure)
मैं कुछ ऐसे लोग जानता हूँ जिन्होंने पढ़ाई पर लाखों रुपये खर्च दिए पर उसका फायदा नहीं हुआ , क्योंकि वह बेरोज़गार होकर घर पर बैठ गए | इसका कारण यह था कि जहां से उन्होंने पढ़ाई की , वहाँ पर नौकरियां थी ही नहीं |
आप पढ़ाई कहीं से भी करें , फायदा तभी है जब अच्छे पैसे वाली नौकरी मिले |
कनाडा की अर्थव्यवस्था (economy) बहुत मजबूत है | वहाँ हर प्रकार की कम्पनियाँ हैं | जीवन स्तर (standard of living) बहुत ही उच्च है और मेहनती लोगों को सफल होने के लिए बढ़ावा दिया जाता है | कनाडा को परिश्रमी लोगों की आवश्यकता है और वह ऐसे लोगों को अपने पास बुला रहे हैं |
8. पक्के होना (PR) आसान है
आप कनाडा में पढ़ाई करने के बाद 3-4 साल में ही कनाडा के स्थायी निवासी (permanent resident) बन सकते हैं | कुछ देशों में लोगों को 12-15 साल लग जाते हैं पक्का बनने में और कुछ लोग नकली विवाह केवल इसीलिए करवाते हैं ताकि पक्के बन सकें |
कनाडा में पक्के होने के लिए आपको इन सब झमेलों में पढ़ने की आवश्यकता नहीं | आप सही रास्ते से कनाडा जाइये , खूब परिश्रम कीजिये , एक अच्छे नागरिक बन कर रहिये और आपको पक्के होने से कोई नहीं रोक सकता |

कनाडा में कई भारतीय व्यवसाय हैं
हम पैसे लेंगे वीज़ा लगने के बाद
दोस्तों , यदि आप भी कनाडा जाना चाहते हैं तो यह सही समय है | बढ़िया जीवन जीने का मौका मिले तो उसे गंवाना नहीं चाहिए | हर वर्ष सैंकड़ों लोग हमारे ज़रिये कनाडा जा रहे हैं | और अब अगला नंबर आपका हो सकता है | आप पूरे कागज़ लेकर हमारे पास आइये , हम वीज़ा लगवाने में आपकी पूरी सहायता करेंगे , और पूरे पैसे वीज़ा लगने के बाद ही लेंगे | और यदि आप चाहें , तो बैंक से कर्ज़ा दिलवाने में भी आपकी पूरी सहायता करेंगे |
यदि आपका कनाडा वीज़ा पहले रिफ्यूज़ हुआ है तो अपनी refusal letter हमें इस नंबर पर WhatsApp करें : +91-98140-21186
For help regarding Canada Student VISA, you may contact us at:
+91-73075-30886
22 Comments
Join the discussion and tell us your opinion.
Sir I want work visa for Canada…
Kya work visa bhi mil sakta ha
Hey I’m pursuing in m.b.a but I want to go canada through brother sponsorship on his convocation .sir plz guide me can I go canada along with own parents .
Nice job vinay Hari ji
I m 40 yrs old ,may I go to can…,I post graduate,good experience in security aspects,physical trainer
M bhi sir beroz gat hun and sir m bahut he garib hun to sir pells palp me
Sir offer letter tan h per bank loans te time leg riha h ki tuci meri help kar sakte ho fee bharn vich please guide me
mujhe bhi jana hai
M also pleasure to going Canada…for study or job.
Plz contact me…
Can you help for work visa.
Dear sir mera beta 11th ma science pcb sa Dehderadun Bording school ma padhai karta hai hm logo ka planning hai Canada sa us ko mbbs karwana ka aap kuchh guide Kara sir
Mara No 9773710177
Dear sir I have a 5.to6 year experience.in sales marketing retel sales all so .sir I want to job theair Canada .so please provide me visa ..and job ..
How much money for Canada student visa (I mean total expense)
Mhujhe Canada visa chahiye Mhujhe study leave liye visa chahiye
I have completed Diploma in Mechanical Engineering at SLIET Longowal with 55% marks in June 2017 & now doing IELTS coaching & test data is 06 January 2018. Can I got admission if get 6 band. Please advise further action. Thanks
Sir i am rimpy from hanumangarh i want to go canada and i pass out mca in 2013 with 70%marks but i have 2 year experience in teaching so plz advise me how can i go canada.
Sir i am rimpy from hanumangarh i want to go canada and i pass out mca in 2013 with 70%marks but i have 2 year experience in teaching so plz advise me how can i go canada.smd i have 5bnd.
Sir Mira beta abi +1 me ha usko abi kanada bhejna chata ha. Usko study ke Lia bhej salts ha?
sir aapka no kya hai
Hello sir mujhe Australia driver ke liye work visa pe Jana chata hu heavy vehicles licence h
i want to go to canada but i am study ten class pass.
exep.
Hlo sir mujhe austriala working base par jana hai toh plz app mujhe bta sakte hai ke kya kya process hai kitna paisa lgeyga or hum kitna earn kar sakte hai